कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो /RJD सुप्रीमो तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर तंज – शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है अग्निपथ योजना. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए अग्नीपथ योजना के जिला बिहार में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अग्नीपथ योजना युवाओं के लिए मनरेगा योजना करार दिया. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को वापस लिया. तेजस्वी यादव ने युवाओं से अपील की कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाए. दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए क्या किसी की दुआओं के लिए मनरेगा जैसी योजना हो या फिर राष्ट्रीय संघ सेवक पर कोई गुप्त एजेंडा है. तेजस्वी यादव ने प्रेस कर्मियों से कहा कि हो सकता है कि कहीं RSS के लिए इस नियुक्ति को शुरू किया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी कहीं ना कहीं कुछ राज को बयां कर रहा है. मोदी सरकार वन रैंक वन पेंशन की बात करती है पर वो ऐसी योजना लेकर आई है जिससे ना वन रैंक है ना वन पेंशन है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने अग्निपथ योजना में युवाओं को लेकर केंद्र से 20 सवाल किए हैं और उस प्रश्नों का जवाब देने के लिए कहा है . तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि अग्नीपथ योजना सेना में भर्ती होने के लिए जवानों के लिए फिर अफसरों के लिए क्यों नहीं. जोशी ने कहा कि आगजनी और हिंसा के लिए राजेश को जिम्मेदार ठहराने वाले भाजपा के आरोपों को सीधे-सीधे खारिज कर दिया. तेजस्वी ने कहा कि इसके लिए सरकार और उसकी नीतियां जिम्मेदार है