प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /गया पितृपक्ष मेला के अवसर पर अपने पितरों के मोक्ष के निमित्त पिंडदान और तर्पण करने वाले तीर्थयात्री लगातार गयाजी पहुंच रहे हैं। अभी तक लगभग चार लाख से साढ़े चार लाख की संख्या में तीर्थयात्री गयाजी आ चुके हैं, और पिंडदान तर्पण कर रहे हैं। इन तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जहां जिला प्रशासन और नगर निगम मुस्तैद है। उसी के साथ शहर के कई स्वयंसेवी संस्था एवं समाजसेवी भी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। किसी के द्वारा निःशुल्क चाय, पानी, बिस्कुट तो किसी ने मेडिकल कैंप आदि लगाकर इन यात्रियों की सेवा कर रहे हैं। ताकि यह जब गयाजी से वापस लौटे यहां की अच्छी छवि लेकर जाएं। इसी के तहत बंगाली आश्रम चौराहा के पास जदयू नेता सह समाजसेवी डॉ शंकर कुमार चौधरी ने निःशुल्क चाय, पानी, बिस्किट एवं होम्योपैथिक डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण का कैंप लगाया है। इस कैंप में आए हुए यात्रियों के समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है। डॉ चौधरी के द्वारा लगाया गया कैंप सुबह 5 बजे से शुरू होकर निरंतर देर शाम तक चलाया जा रहा है। साथ ही इस कैंप में लगाए गए एक बड़े एलईडी स्क्रीन पर नीतीश सरकार द्वारा जनहित में चलाए गए योजनाओं की भी जानकारी एवं किए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण निरंतर किया जा रहा है। इस बाबत डॉ चौधरी ने बताया कि अतिथि देवो भव के सिद्धांत पर हमने यह कैंप लगाया है। जो विगत 9 सितंबर से चालू होकर आगामी 25 सितंबर तक लोगों की सेवार्थ लगा रहेगा। देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को विष्णुपद मंदिर प्रांगण व अन्य जगह पर जाने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए भी उनकी मदद इस शिविर के माध्यम से किया जा रहा। आए हुए यात्रियों के लिए निःशुल्क चाय, आरो पानी, बिस्कुट एवं होम्योपैथिक डॉक्टर के द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा दिया जा रहा है।