शिप्रा की रिपोर्ट -नगर परिषद के विद्यापुरी मोहल्ले में जल जमाव से मोहल्लेवासी परेशान। उम्मीदवार से जागी आस.सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 स्थित विज्ञापूरी मोहल्ला में जर्जर सड़क के कारण मोहल्ले के लोग परेशान हैं। नगर निकाय का चुनाव होने वाला है। चुनाव प्रचार का दौर शुरू है। ऐसे में जब भी कोई उम्मीदवार प्रचार प्रसार के लिए मोहल्ले पहुंचते हैं तो लोगों का एक ही मांग होता है की यह सड़क कब बनेगी।स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब तीस साल पहले उक्त सड़क का निर्माण हुआ था। जो देख रही के अभाव में अब जीर्ण शीर्ण और जर्जर हो चुका है। काफी कोशिश के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया है की सरकार और विभागीय उपेक्षा के कारण यह सड़क नहीं बन रहा है।आलम यह है कि बिद्यापुरी के इस सड़क का मामला सुपौल से पटना तक पहुंच गया बाबजूद इस सड़क का निर्माण तो दूर इसकी बात भी अधिकारी और संबंधित विभाग के लोग नहीं सुनते। खैर जो भी हो पर जर्जर सड़क के कारण उम्मीदवारों को भी इसका दंश झेलना पड़ रहा है। हालत यह है कि बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण स्थिति नारकीय हो जाती है। जिससे मोहल्ले के लोग आक्रोशित भी हैं। चुनाव में प्रचार के लिए जब भी उम्मीदवार इस मोहल्ले जाते हैं तो लोगों की एक ही मांग होती है कि यह सड़क बननी चाहिए। लोगों को इस बार चुनाव के बाद सड़क बनने की उम्मीद जगी है। क्योंकि उम्मीदवार सड़क बनने का भी आश्वासन दे रहे हैं।