लुधियाना, निखिल दुबे : पितृ पक्ष के समापन के बाद आज सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए और भक्तजन माता रानी की अराधना में लीन हो गए। सोमवार को पहले नवररात्र पर जहां श्रद्धालुओं ने अपने घरों में पूजा-अर्चना कर माता रानी की स्थापना की, वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे और मां भगवती का आशीर्वाद लिए। लुधियाना के उत्तम नगर स्थित शिव गणेश शक्ति मंदिर मे भी माता दुर्गा के मूर्ति की स्थापना कर पूजा किया गया जहा भगतो का भिड़ लगा रहा।
पंडित संजय शास्त्री ने मंत्रोंचार से पूजा शुरु करवाया जिसमे भक्तो ने हिस्सा लिया। वही आरती करने के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंडित संजय शास्त्री ने नवरात्रि मे माता दुर्गा के पूजा करने की विधि के बारे मे बताया। इस मौके पर प्रधान रिंकू त्रिपाठी, भिखारी यादव, लाल बाबू शाह, दिनेश तिवारी, लक्ष्मण सहनी, गोलू सहनी, अवध सहनी, जीतेन्द्र तिवारी मौजूद रहे।