पटना / बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रेनू देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया गंभीर आरोप. रेनू ने कहा,महागठबंधन के लोग जो अतिपिछड़े का हकमारी कर रहे है,वो हम बीजेपी के रहते नहीं मारा जायेगा.कर्पूरी ठाकुर ने हमे ये अधिकार दिया,पिछड़ा से अतिपिछड़ा का अधिकार दिया,लेकिन नीतीश जी ने अपने आवश्यकता अनुसार इसमें जातियों को जोड़ते गए.जब आरक्षण का मामला कोर्ट में था तो नीतीश जी महागठबंधन की सरकार बनते ही चुनाव की घोषणा कर दी.अपने पावर का दृपयोग करते हुए 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया और अपना बहुमत साबित किया,और चुनाव की घोषणा कर दी.बीजेपी का इसमें कोई हाथ नहीं है, आयोग पत्र को सार्वजनिक करे अगर हम लोगों की वजह से चुनाव टला तो साबित करो.बीजेपी ने नहीं कहा था कि चुनाव कराए,महागठबंधन की सरकार बनते ही आप धापी में में चुनाव की घोषणा कर दी.हम लोग अतिपिछड़ा के हक और सम्मान के लिए सड़क पर उतरेंगे.में एक अतिपिछड़ा की बेटी हूं बहन हु और सर में रहते हुए अतिपिछड़ा वर्ग के लिए बेहतर कार्य किया.कभी अतिपिछड़ा का भला नहीं करना चाहते,वो सिर्फ अतिपिछड़ा के लिए बोलते हैं और जब करने की बारी आती है तो मुकड़ जाते हैं.