पटना -कौशलेन्द्र पाराशर /बिहार में 2 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के मद्देनजर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातें करते हुए कहा की दोनों जगह कार्यक्रम है, और दोनों जगह महागठबंधन के जो प्रत्याशी हैं, उनके लिए प्रचार होगा हम लोगों के साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी उपेंद्र कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी साथ जा रहे हैं, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश भी दोनों क्षेत्रों में गया है और हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को महागठबंधन की जनता जीत दिलाएगी।यही बीजेपी के दोनों सीटों पर कमल खिलने के दावे पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके पास बोलने के लिए तो कुछ है नहीं, विशेष राज्य का दर्जा आज तक बीजेपी ने क्यों नहीं दिया, बिहार को उनको बताना चाहिए और गोपालगंज के लोगों ने 17 साल तक बीजेपी के विधायकों को देखा है और अब ऊब चुके हैं, भाजपा का दौर बिहार से खत्म हो चुका है