कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से विशेष रिपोर्ट / मुख्यमंत्री सचिवालय के “संवाद सभागार” में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्दू शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया, मोदी सरकार पर बरसे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को खाली पदों को भरने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उर्दू से संबंधित और भी खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराजगी भी जताई.मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि तेजी से काम नहीं हुए. सीएम सचिवालय संवाद में गुरुवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2008 में हमने कहा था कि सभी जगह उर्दू शिक्षक के अलावा सभी स्वीकृत पदों पर बहाली की जाए. अब मदरसों के शिक्षकों को भी बराबर का पेमेंट दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मदरसों के विकास के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि मदरसों में केवल उर्दू ही नहीं सारी चीजों को जानकारी दी जाए.