धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांच एजेंसियों से कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में अपराध बोध में जीने की जरूरत नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कैसा प्रशासनिक तंत्र विकसित करना है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त हो. भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों के लिए सरकारी विभागों को लेकिन देने का सुझाव भी दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से कहा कि भ्रष्टाचारी का गौरव गान हो ऐसे लोगों को पहचाने. धानमंत्री मोदी ने कहा कि हर भ्रष्टाचारी को समाती कटघरे में खड़ा किए जाने का माहौल बनाना जरूरी है. भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा होने के बाद भी कई बार भ्रष्टाचारियों का गौरव गान किया जाता है. धन मंत्री मोदी ने कहा कि ईमानदारी का दावा करने वाले लोग भी उनके साथ फोटो खिंचवाने में शर्म नहीं करते. ऐसे लोगों को समाज का बोध कराएं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार पिछले 8 वर्षों से अभाव और दबाव से बने व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश 75 वी वर्षगांठ मना रहा है आजादी का. ऐसे में भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकारी एजेंसियों को तंत्र बदलने के लिए काम करना चाहिए.देश में भ्रष्टाचार की परंपरा खत्म होनी चाहिए.