कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से रिपोर्ट / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सख्त फरमान – भूमि विवाद मामले में लापरवाही करने वाले अफसर पर होंगी कारवाई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को दिया निर्देश. अवधेश कुमार ने कहा कि जमीनी विवादों के निष्पादन में अवैध लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अवर मुख्य सचिव को भी इस पर ध्यान रखने को कहा. मुख्यमंत्री ने अवर मुख्य सचिव से पूछा कितनी शिकायत आखिर कैसे आ रही है. मधेपुरा से एक जमीन पर यदि ने कहा कि मेरी जमीन कुछ पड़ोसियों के द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है. जब मैं किसी का आज नहीं करने दे रहे हैं जबकि हमारी पुश्तैनी जमीन है. इसकी शिकायत हमने बड़े अधिकारियों से की लेकिन उन पर के द्वारा आज तक कार्रवाई नहीं की गई. मुख्यमंत्री के सामने सबसे ज्यादा शिकायत जमीनी कब्जा और हत्या जैसी घटनाओं को लेकर थी जिससे मुख्यमंत्री ज्यादा नाराज दिख रहे थे. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नितीश बिहार से आए फरियादियों की प्रॉब्लम को सुनते हैं और उसका त्वरित निष्पादन भी करते हैं. मुकेश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को कई अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए.