कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / भाजपा सांसद सुशील मोदी ने CM नितीश से पूछा – सैकड़ों युवाओं को हाउस अरेस्ट क्यों रखा गया. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि सचिवालय सहायक पद के परीक्षार्थी और शिक्षक अभ्यर्थियों में व्याप्त रोष के डर से मुख्यमंत्री नीतीश की चंपारण यात्रा के दौरान सैकड़ों युवाओं को नजरबंद कर रखा गया है. क्या नजर बंद करना ही समस्या का समाधान है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार से कहा कि राजधानी में परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जायज ठहरा रहे हैं और घटना के 48 घंटे बाद मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उन्हें लाठीचार्ज की जानकारी ही नहीं है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का ऐसा बयान संवेदनहीनता का सूचक है. लाठीचार्ज पर अफसर सीएम को गुमराह कर रहे हैं. सुशील मोदी ने पूछा कि पहले बीपीएससी का प्रचलित हुआ और 8 साल बाद अब सचिवालय सहायक पद के लिए परीक्षा हुई तो उसके भी प्रश्न पत्र सार्वजनिक हो गए यह कैसे हुआ.