लुधियाना, निखिल दुबे : फोकल प्वाइंट पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के नौ दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ढंडारी निवासी विक्की उर्फ विक्रम और ढंडारी खुर्द निवासी मोनू गुप्ता के रूप में हुई है. मामले को लेकर एडीसीपी तुषार गुप्ता व एसएचओ फोकल प्वाइंट इंस्पेक्टर अमनदीप बराड़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. एडीसीपी गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी वाहन चोरी के एक दर्जन से अधिक मामलों में शामिल हैं और उन्होंने ढंडारी खुर्द स्थित विक्की की दुकान पर चोरी के कई वाहन फेंके हैं. आरोपी चोरी के ज्यादातर वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे। जो वाहन बिक नहीं सकते थे, उन्हें तोड़ दिया जाता था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण स्थान पर नाका लगाया गया, जहां पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनके खुलासे पर चोरी के नौ दोपहिया वाहन बरामद किए गए और चार नंबर प्लेट वाले वाहनों को भी बरामद किया गया, जिन्हें आरोपियों ने तोड़ दिया था। इनका एक साथी ढंडारी खुर्द का कृष्णा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। एसएचओ बराड़ ने कहा कि अब आरोपीयो का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा ताकि गिरोह के और सदस्यों को पकड़ा जा सके और चोरी के और वाहन बरामद किए जा सकें।