कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट / सूरत कोर्ट के फैसले के आलोक में लोकसभा सचिवालय ने सांसद राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म कर दिया.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुजरात के सूरत कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गाँधी को मानहानि मामले में उनको दो साल की सजा सुनाई थी। तुरंत ही उनको जमानत दे दी गई। जिसके बाद शुक्रवार को वो लोकसभा की कार्यवाही में पहुंचे। इस बीच दोपहर को लोकसभा सचिवालय ने उनको लेकर एक अधिसूचना जारी की हैं । जिसके तहत उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है. लोकसभा सदस्य चुना जारी होते हैं कांग्रेस पार्टी हत्थे से बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर उखड़ गई.सांसद राहुल गांधी की अयोग्यता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी) राहुल को अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए। जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे। हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे।