सौरभ निगम की रिपोर्ट /गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी बात – हम लोगों को आसानी से मिले इंसाफ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एआई की मदद से समय पर न्याय उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूरदराज के इलाकों विशेषकर पूर्वोत्तर में सुविधा खासी मददगार साबित हो सकती है. गुवाहाटी उच्च न्यायालय के हीरक जयंती समापम समारोह में न्यायपालिका पर मुकदमों के बढ़ते बोझ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली भी मुकदमा को कम करने की महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। PM मोदी ने कहा कि क़ानून आसान भाषा में लिखा जाना चाहिए। ताकि आम लोगों को समझने में दिक्कत ना हो। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का संविधान बनाकर महत्वपूर्ण योगदान बाबा साहब ने किया है। गुवाहाटी में 1 मेगा रोड शो भी किया। इस दौरान सड़कों के दोनों ओर जुटी हजारों की भीड़ का उन्होंने अभिवादन भी किया।