कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट /संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर बिहार सरकार के अशोक चौधरी ने कहा की यह सब तो पोर्टल पर चल रहा है और एजेंडा क्या है यह कहा पता चल रहा है, क्या मुद्दा है और किस मुद्दे पर बुलाए गया है इसका एजेंडा अभी तक आया नहीं है कयास लगाया जा रहा है कि महिला रिजर्वेशन के लिए बुलाया जा रहा है या वन नेशन, वन इलेक्शन पर बिल लाया जाएगा, इसका जब तक फॉर्मल इंफॉर्मेशन नहीं आएगा कि किस मुद्दे पर बुलाया गया हैं तब तक रिएक्ट करना उचित नहीं होगा, जहां तक महिला रिजर्वेशन का सवाल है हमारे नेता हमेशा इसके लिए पक्षधर रहे है, जब किसी राज्य में नहीं हुआ था तब हमारे नेता ने पंचायती राज व्यवस्था तक में रिजर्वेशन का प्रावधान किया था, इसलिए हम लोग तो इसके पक्षधर है, वन नेशन वन इलेक्शन की पहल हुई है इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि वह नोटिफिकेशन की कॉपी अभी कहीं दिख नही रही है, सोशल मीडिया पर कहां जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमिटी बनी है, लेकिन इसका नोटिफिकेशन अभी तक आई दिखने रहा है तो हमको लगता है कि इसपर रिएक्ट करना उचित नहीं है, यह एक डिबेटेबल इश्यू है, इस संग्यिय व्यवस्था पर सभी राज्य सरकारों को भी सहमति देनी होगी उसके बाद है यह व्यवस्था हो सकती है।वहीं नीतीश कुमार को क्या संयोजक बनाया जाएगा इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इसके बारे में हमारे नेता ने पहले ही स्पष्ट रूप से कह दिया है, अपनी बात भी उन्होंने रख दी है, हमारे सामने मीडिया के सामने और सभी के सामने, जब इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है तो अब कितना राजनीति कराइएगा,बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार से बिहार तो संभाल नहीं रहा तो देश कैसे संभलेगा इसपर अशोक चौधरी ने कहा की सबकी अपनी सोच और समझ है, सबसे तेज रफ्तार से चलने वाला प्रदेश इस देश में बिहार है, विकास दर पर गुजरात और महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है और यह लोग कह रहे हैं कि देश नहीं संभाल रहा है पता नहीं यह लोग देश को कैसे संभालते हैं, उन लोगों से पूछिए की प्रदेश कैसे संभाला जाता है।