CIN -पियूष की रिपोर्ट /लातेहार जिला के मनिका प्रखंड कार्यालय के समीप जर्जर 11000 केवी बिजली के तार को दुरुस्त करवाने को लेकर दिन रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक रामचंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि मनिका प्रखंड कार्यालय गेट से पचफेड़ी चौक होते हुए बाजारटांड़ तक 11000 केवी बिजली की तार गुजरी है जो लगभग 70 के दशक में लगाया गया था जिससे इसी अवस्था में अभी तक बिजली की आपूर्ति की जा रही है जबकि आज के समय में बिजली पोल और तार की अवस्था बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। आगे बताया कि राष्ट्रीय मार्ग 39 सड़क के किनारे घनी आबादी एवं सभी तरह की दुकानें खुली रहती है जिसमें हजारों लोगों का प्रत्येक दिन आना-जाना तथा वाहनों का आना जाना,ठहराव नित्य प्रति होते रहता है जहां जर्जर बिजली पोल और तार नित्य प्रति किसी बड़ी घटना को आमंत्रित करता है। जिसका सीधा उदाहरण 23 सितंबर को टेंपो चालक के द्वारा सामान उतारने के दौरान झूलते हुए बिजली के तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के गेट से पचफेड़ी चौक होते हुए मनिका बाजारटांड़ तक बिजली पोल और तार जो जर्जर अवस्था में है अभिलंब नई पोल और केबल तार लगाकर दुरुस्त करवाने की मांग किया है। वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। मौके पर उमा गुप्ता,रवि रंजन कुमार साहू,अभय प्रसाद,मिथिलेश पासवान,समेत कई लोग उपस्थित थे।