Kaushlendra Pandey /राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी , नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, सांसद डॉक्टर मीसा भारती , राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री श्याम रजक, नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव , प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू,प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने सांसद सफीकुर रहमान बर्क के वफात( निधन) पर गहरे रंजो-गम (शोक संवेदना) का इजहार करते हुए कहा कि इनके वफात (निधन ) से समाजवादी आंदोलन को गहरा धक्का पहुंचा है। ये 94 वर्ष की उम्र में भी लोकतंत्र और समाजवाद तथा धर्मनिरपेक्षता के लिए सदन तथा सदन के बाहर संघर्ष और आंदोलन करते रहे,इनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। नेताओं ने इनके अहले- खा़ना से हमदर्दी का इजहार करते हुए कहा कि अल्लाह से दुआ है कि इन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे।
