CBSE /Shri Ram Centennial School जगनपुरा पटना के छात्र और छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.प्राचार्य स्मिता जोशी ने कहा कि श्री राम सेंटेनियल स्कूल की छात्रा और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं. प्राचार्य श्री जोशी ने कहा कि कड़ी मेहनत और बेहतर शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी छात्रों को पढ़ने में अपना योगदान दिया है. दसवीं कक्षा में उपलब्धि हासिल करने वाली खुशी सिन्हा ने 97% अंक प्राप्त किया है. इशिता ने 97%,काव्य चंद्र शांडिल्य ने 97%,आफिया मोहम्मद ने 96%, मीमांशा पाण्डेय ने 96प्रतिशत वही इशानी ने भी 96प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. दूसरी तरफ 12वीं की छात्राओं ने भी अपना कौशल दिखाया है. सलोनी कुमारी जहां 96% के उत्कृष्ट अंक के साथ टॉपर साबित हुई है. सलोनी को राजनीतिक विज्ञान और इतिहास में 98% अंक प्राप्त हुए हैं. खुशी रंजन को भूगोल में प्रभावशाली 98% अंक प्राप्त हुए हैं, वही सृष्टि कुमारी को रसायन में 94 और अंग्रेजी में 94% अंक प्राप्त हुआ है. उत्प्रेक्षा पलक को जीव विज्ञान में 95% अंक प्राप्त हुआ है, वही सुधांशु कुमार को शारीरिक शिक्षा में प्रभावशाली 97% अंक प्राप्त हुआ है. स्कूल प्रबंधक विकास कुमार सिंह और निदेशक अरुण कुमार सिंह और निर्देशक सुनील कुमार सिंह ने सभी को बधाई दी.