लुधियाना, निखिल दुबे : पंजाब में मई के तीसरे हफ्ते में प्रचंड गर्मी का कहर बरकरार है। इसी बीच पंजाब में स्कूल की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। भीषण गर्मी के बीच 21 मई से स्कूलों में समर वेकेशन का ऐलान किया गया है, जो 30 जून तक जारी रहेगी।
मौसम विभाग द्वारा जारी गर्मी की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए और बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पंजाब राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।