अरेराज, निखिल दुबे:
बुधवार को प्रखंड के रढ़िया पंचायत में भूमि सर्वेक्षण को लेकर आम सभा की विशेष बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया पति रामबाबू मिश्रा ने की। बता दे की सरकार के द्वारा भूमि सर्वेक्षण को लेकर कार्य शुरू होना है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। विभाग के पदाधिकारी द्वारा लोगों को यह जानकारी देते हुए कहा गया कि जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज को ठीक कर ले बहुत जल्द जमीन का सर्वे होना है।
जिसमें सर्वे के अनुसार पासबुक तथा खतियान बनाए जाएंगे। इस संबंध में स्थानीय मुखिया पति रामबाबू मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग भूमि से संबंधित जानकारी लें तथा दस्तावेज दुरुस्त कर ले तथा पदाधिकारी को सहयोग करें ताकि शत प्रतिशत कार्य हमारे क्षेत्र में हो सके। इस मौके पर रढ़िया, रायटोला, राजेपुर, और मिश्रौलिया गाँव की जनता के साथ सभी वार्ड सदस्य, सरपंच, अमीन तान्या कुमारी एवं शिविर प्रभारी बृजेश कुमार मौजूद रहे।