पटना : 17 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर शुक्रवार को रेल प्रशासन ने कांवरियों की सुरक्षा को लेकर सुल्तानगंज स्टेशन पर सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया। इसमें रेल प्रशासन ने कांवरियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया। सुरक्षा सम्मेलन में कोलकाता ईस्टर्न रेलवे से आए आईजी आरपीएफ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अम्बिका नाथ मिश्रा, मालदा मंडल से आए सुरक्षा आयुक्त फ्रांसिस लोगो, जमालपुर सहायक सुरक्षा आयुक्त ईश्वर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर सहित संबंधित विभाग को सफाई पर दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में कोलकाता से आए आईजी आरपीएफ ने कहा कि इस बार हर साल से रेल प्रशासन कांवरियों को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराएगी ताकि उन्हें असुविधा न हो। कहा कि कांवरियों को स्टेशन पर इस साल अलग तरह की व्यवस्था देखने को मिलेगी। इसकी तैयारी श्रावणी मेले के पूर्व ही पूरी कर ली जाएगी।
मेला को लेकर कांवरियों की सुरक्षा का विशेष इतंजाम किया जाएगा। स्टेशन परिसर से बाहर गेट तक कांवरियों की सुरक्षा व निगरानी को लेकर आधुनिक उपकरण व सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। स्टेशन पर महिला पुलिस की भी नियुक्ति होगी। मालदा सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि मेला में डॉग स्क्वायड की टीम चोर-उचक्कों सहित पॉकेटमारों पर नजर रखेगी।
रामशंकर प्रसाद,
बिहार@झारखण्ड ब्यूरो