Kaushlendra Pandey /पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वक्फ एमेंडमेंट एक्ट पर भाजपा के साथ खड़े होकर नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी नीतियां केवल सत्ता और स्वार्थ के लिए हैं।
एजाज अहमद ने कहा, “एक समय नीतीश कुमार कहा करते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा। आज वे न केवल भाजपा के साथ खड़े हैं, बल्कि उनकी नीतियों का समर्थन भी कर रहे हैं।”
आरजेडी प्रवक्ता ने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूत संकल्प लिया और देश में गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ खड़ा होना ही असली सेक्युलरिज़्म है।
एजाज अहमद ने जदयू पर तंज कसते हुए कहा, “जो वास्तव में सेक्युलर होते हैं, वे अपने चरित्र से भी सेक्युलर होते हैं। लेकिन जो सत्ता और स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक समझौता कर ले, वह सेक्युलर हो ही नहीं सकता।”
उन्होंने आरोप लगाया कि अवसरवादी राजनीति की पोल खुल चुकी है और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अब पूरी तरह भाजपा के विचारों के साथ खड़ी नजर आ रही है।