श्रीराम सेंटेंनियल स्कूल व ओपन माइंड बिरला स्कूल, पटना में भी आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम
पटना – सेवा, सादगी और संस्कार के प्रतीक स्वर्गीय राम लायक सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह एक भाव-विह्वल और गरिमामयी अवसर बन गया। परिजनों, शुभचिंतकों, मित्रों और समाज के विविध वर्गों से जुड़े लोगों ने गहन प्रेम और श्रद्धा के साथ उनके जीवन को स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन से हुई, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति से भर उठा। तत्पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. सिंह के व्यक्तित्व, उनके मूल्यों और समाज सेवा में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
स्व. सिंह के पुत्रगण — अखिलेश कुमार सिंह, संजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह एवं राजेश कुमार सिंह — ने अश्रुपूरित नेत्रों से अपने पूज्य पिताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके चेहरे पर गहरी संवेदना और अपने पिता के प्रति अगाध प्रेम की छाया स्पष्ट झलक रही थी।
स्व. सिंह की स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु श्रीराम सेंटेंनियल स्कूल और ओपन माइंड बिरला स्कूल, पटना में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। अन्य सामाजिक सेवा कार्यों के आयोजन ने इस दिन को और भी अर्थपूर्ण बना दिया।
विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने स्वर्गीय सिंह को एक समर्पित शिक्षक और संवेदनशील समाजसेवी के रूप में याद करते हुए कहा कि वे आज भी शिक्षा जगत के लिए एक प्रेरणास्तंभ हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवियों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि समारोह था, बल्कि उनके जीवन दर्शन और मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने का एक सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ।
स्वर्गीय राम लायक सिंह भले ही अब शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, उनके मूल्य और उनकी सेवा भावना आज भी जीवित हैं — हमारे कर्मों में, हमारी चेतना में, और हमारे समाज के ताने-बाने में। वे सदा हमारे हृदयों में अमर रहेंगे।