बिहार के मुजफ्फरपुर का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जहां अभी बच्चों की मौत रूकने का नाम नहीं ले रही है वहीं, इस अस्पताल के पीछे इंसानों के कई कंकाल पाए गए हैं… जो काफी चौंकाने वाली है।
कुछ समय से मुजफ्फरपुर का श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अपने बदइंतजामी की वजह से काफी चर्चा में रहा है। बता दें कि यहां एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) या चमकी बुखार से अब तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, पूरे बिहार में अब तक एईएस से 145 बच्चों की मौत हुई है।
एनआई के रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के पीछे नर कंकालों के कई टुकड़े पाए गए हैं जो दिल दहला देने वाली है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस गंभीर मामले को लेकर जांच कराने की बात कही है। यही नहीं, अस्पताल की एक टीम ने कंकाल मिलने की जगह का निरीक्षण भी किया है।
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके शाही की मानें तो उनका कहना है कि – “पोस्टमार्डम डिपार्टमेंट प्रिंसिपल के अंतर्गत आता है… . मैं प्रिंसिपल से बात करुंगा और जांच के लिए कमेटी बनाने को कहूंगा…”
देखा जाए तो मरीजों के लिए बिस्तर व डॉक्टरों के अभाव और बच्चों को बेहतर इलाज ना दे पाने के कारण यह नामी हॉस्पिटल कुछ दिनों से सवालों के घेरे में खड़ा हुआ है। यही नहीं, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ने के बाद कई बड़े नेता भी यहां आ चुके हैं।
और तो और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हाल ही में इस हॉस्पिटल का दौरा कर चुके हैं… आश्चर्य की बात यह है कि इन नेताओं के यहां आने के वजूद इसके हॉस्पिटल के आसपास नरकंकाल के टुकड़े मिले हैं जिसके कारण कई सवाल खड़े हो गए हैं।
बहरहाल, नरकंकाल के टुकड़ों की त्सवीरों के सामने आने के बाद काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर भी सवाल उठाए हैं… कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया है कि कहीं मौतों को छुपाने के लिए तो नरकंकालों को फेंक नहीं दिया गया? यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि आखीर इन नरकंकालों का एक अस्पताल के पीछे मिलने का रहस्य आखीर क्या है???
CIN के लिए प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट