आरा – जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने कृषि भवन सभागार में राजस्व कार्य की समीक्षा हेतु बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली के कार्य में सभी संबंधित अधिकारी विशेष अभिरुचि लेकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें ।इस कार्य में असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले अधिकारी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी । म्यूटेशन कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गड़हनी एवं बिहिया के अंचलाधिकारी के कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट किया तथा विशेष दिलचस्पी लेकर अविलंब प्रगति लाने का निर्देश दिया। अभियान बसेरा के तहत लक्षित समुदाय को निर्धारित 5 डिसमिल भूमि लक्ष्य के अनुरूप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके लिए विहित प्रक्रिया के तहत अनुमंडल में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दियागया। इसके अतिरिक्त विधि मामलों के तहत अंचलों में लंबित सी डब्लू जे सी एवं एम जे सी मामलों के
निष्पादन हेतु अविलंब तथ्य विवरणी तैयार कर दायर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ की तैयारी हेतु सभी अंचलाधिकारी को पूर्व में निर्देशित सभी आवश्यक तैयारी के संदर्भ में विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ह।ै विदित हो कि सभी अंचलाधिकारी को शरणस्थली का चयन करने तथा उन स्थानों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, सरकारी एवं निजी नावों की उपलब्धता, गोताखोरों की स्थिति एवं उनके प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान एवं पशु शरण स्थली आदि के संदर्भ में विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई है। बैठक में अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे। शनिवार को भूमि विवादों के निष्पादन हेतु सभी अंचलों में थानाबार पुलिस पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी की संयुक्त बैठक की गई है तथा मामलों के निष्पादन हेतु कार्रवाई की गई है।
ब्यूरो, भोजपुर