पटना
इन दिनों बिहार में बच्चा चोरी के अफवाहें काफी चरम पर हैं। 3 अगस्त, 2019 (शनिवार) को पटना के ही दानापुर में काफी बड़ी संख्या में जमा हुई भीड़ ने तीन लोगों को जमकर पीटा, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य काफी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल दानापुर में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। वहीं, दूसरी ओर पटना के दीघा में धार्मिक प्रचार के लिए आए दो टूरिस्टों की भीड़ ने मिलकर खूब पिटाई कर दी। लोगों की मानें तो वह लोग बच्चा चोरी कर रहे थे। दोनों घायलों को पुलिस ने पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
अब बात तीसरी घटना की जो है पटना के परसा के रहीमपुर की… जहां भीड़ ने एक साधु पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। जानकारी मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने साधु को किसी तरह से भीड़ से छुड़ाया। हांलाकि इस दौरान पुलिस और भीड़ में धक्का-मुक्की भी जमकर हुई थी। बता दें कि साधु की पहचान जहानाबाद जिले के एरकी गांव निवासी रामव्रत राठौर के रूप में हुई है।
बताते चलें कि चौथी घटना जो है वह पटना के मनेर के महिनावा टोला की हैं, जहां ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में एक विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर दी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
विकास कुमार सिंह
सब एडिटर