लुधियाना,
लुधियाना ढंडारी खुर्द मे पानी की वजह से नागरिको से उनके स्वस्थ रहने के हक को छिन रही है सरकार सरकारी कर्मचारी नगर निगम ऑफिसर,जन जिवन इस कदर परेशान है मानो उनको जीते जी मारा जा रहा हो फिर भी गंदे नाले मे रहने को मजबुर है लोग ।
दिल टूट जाता है जब हम इन गलियों से निकलते हैं यही स्थिति है वार्ड नंबर 28 लुधियाना की जहां पर यह स्थिति है कि किसी भी गली से निकलना मुश्किल से ज्यादा मुश्किल और बदतर हो गया है स्थिति यह है कि बारिश हो या बिना बारिश सड़कों पर चलना मुश्किल है वार्ड 28 में घूमते वक्त हमारे संवाददाता का यह हाल था कि वह पैदल भी नहीं चल पा रहे थे गलियों में गंदे पानी की भरमार गटर बना दिया है । जिसमे से निकल कर जाना बहुत ही मुश्किल था पानी इतना ज्यादा है कि पूरे घुटने तक आ रहा हैं । पानी और गंदे नाले की वजह से बिमारिय फैल रही है ।स्थिति यह है कि गंदे पानी के कारण से पुरे इलाके मे लोग बीमार पड़ रहे हैं।इस समस्या पर ध्यान देने वाला कोई भी नही है , आखिर आम जनता की आवज कौन और कब सुनेगा जिस से इनको चैन से जीने का हक मिले आखिर सबको स्वस्थ रहने का हक है , साफ सुथरा वातावरण से ही हम स्वस्थ रहते है, नेता लोगो का वादा तो बस दिखावा मात्र ही रह गया और ये साबित हुआ की नेता बस वोट के समय ही जनता की सुनते है उसके बाद आम जनता का कोई हमदर्द नही ।
निखिल दुबे