पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कहलाने वाले पी. चिदंबरम इन दिनों आईएनएक्स मीडिया मामले में जांच एजेंसियों के शिकंजे में घिरे हुए हैं। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिलने के बाद सीबीआई ने चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है और तो और अदालत द्वारा मिली हुई कस्टडी भी आज यानी कि 25 अगस्त, 2019 को खत्म हो रही है। वहीं, चिदंबरम से जुड़ा मामला आज सुप्रीम कोर्ट में सुना जाएगा, जहां सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है।
बता दें कि अभी तक लिस्ट नहीं हो पाया मामलापी… दूसरी ओर चिदंबरम मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई है। यही नहीं, कपिल सिब्बल ने जस्टिस भानुमती के सामने इस मसले को उठाया, जिसपर जज ने कहा कि अभी तक CJI ने मामले की लिस्टिंग के ऑर्डर नहीं दिए हैं व रजिस्ट्री उसका इंतजार कर रही है। दूसरी ओर इस बात पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अगर मामला सुना जाएगा तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। फिर क्या इसके बाद जस्टिस भानुमती ने कहा कि यह मामला आइटम नंबर 50 है। गौरतलब है कि पी. चिदंबरम की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की गिरफ्तारी, सीबीआई की हिरासत और ईडी मामले में याचिका दायर की गई है।
प्रिया सिन्हा