गया
आतंकी संगठन जमायत अल मुजाहिदीन पूर्वी भारत ,खास करके बिहार,प.बंगाल ,असम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाको मे अपना नेटवर्क फैलने मे सक्रिय है । पुलिस का दावा है कि बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के इंडिया हेड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान तौफीक रजा उर्फ एजाज अहमद के रूप में हुई है। वह बीरभूम के पनरुई इलाके के अविनाशपुर का रहनेवाला बताया गया है। अहमद को बिहार के गया से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कई आतंकी हमलों का आरोप है जिनमें पिछले साल दलाई लामा के गया दौरे के दौरान हुआ हमला शामिल है। गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया, ‘उसे पश्चिम बंगाल भेजने से पहले गया के कोर्ट में पेश किया गया है।’
आतंकी एजाज अहमद को कोलकाता एसटीएफ ने गया जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के पठान टोली से धर दबोचा है। उसके खिलाफ एसटीएफ थाना कांड संख्या 6-19 में मामला दर्ज है। एजाज अहमद आतंकी संगठन जमायत अल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है और अपना नाम बदलकर वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ गया के पठानटोली बुनियादगंज में रहता था। उसके पास से एसटीएफ ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। आतंकी एजाज अहमद पश्चिम बंगाल के अभिनाशपुर थाना परोई जिला वीरभूम का निवासी है और उसकी उम्र 30 साल है। एसटीएफ ने अहमद के खिलाफ आपराधिक साजिश और अपराधी को छिपाने के आरोप में विस्फोटक पदार्थ कानून के तहत मामले दर्ज किए हैं। एसटीएफ के जॉइंट सीपी सुभांकर सिन्हा सरकार ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया शख्स जेएमबी का अमीर (हेड) है और भारत में संगठन के सबसे टॉप सदस्य और मुख्य रिक्रूटर का काम करता है। वह सलाहुद्दीन सलाहेन और कौसर से लगातार संपर्क में रहा है और जेएमबी से जुड़े कई मामलों में वॉन्टेड है।
कौशलेन्द्र