हैदराबाद से दिल्ली आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस (12723)में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग ट्रेन के एसी कोच में लगी। चपेट में आकर पेंट्री समेत दो बोगी जल गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।दमकल की छह गाड़ियों ने करीब दो घंटे मे आग पर काबू पाया।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में प्याला स्टेशन के पास तेलंगाना एक्सप्रेस में आज सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही चेन पुलिंग हो गई और ट्रेन रुकते ही यात्री सामान छोड़कर नीचे उतर गए।
आग इतनी बढ़ गई कि साथ लगी पेंट्री कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। पेंट्री कार से आग एस-10 बोगी तक पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों को गांवों से होकर आना था, इस वजह से पहुंचने में देरी हो गई।घटना स्थल पर दिल्ली से रिलीफ ट्रेन के साथ रेलवे डीआरएम व आला अधिकारी पहुंच गए हैं। जली हुई बोगियों को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया। इस घटना के दौरान अप और डाउन दोनों रेलवे ट्रैक बाधित रहे, जो अब सुचारू रुप से चल रहे हैं।
संजय कुमार