जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद से पाकिस्तान बेचैन है और आज उसने गजनवी बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है। पाक सेना प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान ने कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण केंद्र से मिसाइल टेस्ट किया। कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से कुछ खास समर्थन नहीं मिलने के बाद पाक ने पहले ही बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की धमकी दी थी।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की। मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान ने सफलतापूर्वक जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम बलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया। यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक तीव्र गति से मार करने में सक्षम है।’
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को कराची हवाई अड्डे के सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के 3 मार्गों को बंद कर दिया था। पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने नोटिस टु एयरमेन जारी करके बंदरगाहों को भी सतर्क रहने की सलाह दी थी। पाक की ओर से उठाए इस कदम को देखते हुए पहले ही आशंका जताई गई थी कि पाकिस्तान कराची के पास अपने सोनमियानी टेस्ट रेंज से मिसाइल का परीक्षण करने वाला है।
पाकिस्तान की बौखलाहट कश्मीर पर साफ नजर आ रही है। परमाणु धमकी से लेकर पाकिस्तान सीमित युद्ध जैसी धमकियां दे चुका है। मिसाइल टेस्ट से पहले पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि वह भारतीय उड़ानों के लिए देश के विमानन क्षेत्र के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है। इस पाबंदी से कराची के ऊपर तीन मार्गों का इस्तेमाल कर रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ेगा।