ढगा गांव जो दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के अंतर्गत आता है यहां की जनता आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है यहां हर साल बाढ़ आता है सुविधा के नाम पर सरकार से सिर्फ ₹6000 मिलता है जलजमाव के समय यहां ना तो नाव की व्यवस्था थी नाही यहां पशु के लिए चारा की व्यवस्था यहां की जनता आज भी सिद्धा के नाम पर सरकार से आस लगाए बैठी हैं यहां की जनता का कहना है की सिर्फ सिद्धा का नाम आता है यहां के जनप्रतिनिधि और यहां के स्थानीय आदमी आज भी किरतपुर प्रखंड की लापरवाही का शिकार है आज भी किरतपुर प्रखंड में जनता का काम सिर्फ पैसे से होता है इसका जिम्मेदार कौन स्थानीय प्रशासन या सुशासन बाबू श्री नीतीश कुमार
संवादाता जनिश अलम के साथ बिजनेस हेड विनय कुमार