पटना,
शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले तआज गाँधी मैदान में S TET 2019 पीड़ित अभ्यर्थियों की बैठक हुई बैठक की अध्य्क्षता नीरज कुमार ने की बैठक के बाद अभ्यर्थियों ने आंदोलन कर अपना हक लेने की बात की इस के बाद कारगिल चौक से धरना प्रदर्शन सुरु हुआ ।
बाद में मजिस्ट्रेट पटना के आने के बाद अभ्यर्थियों को समझा बुझा कर शांत करवाया गया और मांग पत्र और ज्ञापन देने की बात कही गई इस के बाद *शिक्षा सुधार रोजगार* के अध्य्क्ष नीरज कुमार के अद्यक्षता में वार्ता सुरु हुई पटना ADM से जिला कंट्रोल रूम में वार्ता हुई और उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता करवाने की बात की गई । इस के बाद अभ्यर्थियों को श्वासन दिया गया कि कल प्रातः सचिवालय में शिक्षा विभाग के उच्च
अधिकारियों से मिलवाया जाएगा । इस के बाद अभ्यर्थी शांत हुए और कल प्रातः सचिवालय पहुँचने और अपनी बात उच्च अधिकारियों तक पहुचाने की बात कही । अध्यक्ष नीरज ने बताया कि हमारी तीन मुख्य मांगे है : – (i) . S TET 2019 में अभ्यर्थियों को विषय अनिवार्यता में छूट मिले क्यों कि लाखो अभ्यर्थी एसे है जिनका विषय कॉम्बिनेशन अभी के नोटिफिकेशन के विषय कॉम्बिनेशन से नही मिल रहा है जिस कारण फॉर्म भरने में समस्या है ।
(ii). उम्र सीमा में छूट अभ्यर्थियों का कहना है कि 2011 के S TET अभ्यर्थियों को 10 साल की उम्र सीमा में छूट मिली है जब कि 2019 S TET में उम्र सीमा को घटाया गया है जो सही नही है बहुत से अभ्यर्थी उम्र सीमा को पार कर चुके है क्यों कि बिहार में S TET 8 साल बाद हो रहा है अतः उम्र सीमा में छूट दे कर अभ्यार्थी को फॉर्म भरने दिया जाय ।
(iii) . बीएड के एसे अभ्यर्थी जिन्होंने बीएड कर लिया है पर अभी तक उनका सर्टिफिकेट और रिजल्ट उन तक नही पहुँचा है जिस कारण अभ्यर्थियों का कहना है कि इस मे हमारी गलती नही है । हमे अपेरिन कैंडिडेट के रूप में फॉर्म भरने का मौका दिया जाय ।
इन मांगों को लेकर कल शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले अभ्यर्थी सचिवालय में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करेगे ।
पटना ब्यूरो