पटना,
बिहार बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना पहुंचे। वे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बुधवार की शाम पटना पहुंचे। बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता अपने नये प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने काफी संख्या में पहुंचे थे। हालांकि उनका स्वागत काफी सादगी से हुआ।
सादगी से उनके स्वागत की चर्चा राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि वे दोपहर में ही आनेवाली थे, लेकिन पटना एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी कारणों से उड़ान बंद रहने के कारण उनका कार्यक्रम लगभग तीन-चार घंटे के लिए आगे बढ़ गया।बीजेपी के नये अध्यक्ष संजय जायसवाल बुधवार की शाम पटना पहुंचे। 15 सितंबर को बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी थी। प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा के दौरान वे दिल्ली में ही थे और पहली बार बुधवार की शाम में पटना पहुंचे। उनके स्वागत में दोपहर से ही पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे।
दरअसल, बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल दोपहर में ही आनेवाले थे। लेकिन दोपहर में तीन-चार घंटों के लिए पटना एयरपोर्ट के रनवे को बंद कर दिया गया था। रनवे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी फंस गई थी। इसकी वजह से सारी उड़ानों को बंद कर दिया गया था। इसी की वजह से संजय जायसवाल भी निर्धारित समय पर नहीं आ सके और आगमन कुछ घंटों के लिए आगे बढ़ा दिया गया। रनवे को फ्री करने में एयरपोर्ट प्रशासन को तीन-चार घंटे लग गए। इसके बाद उड़ानें चालू हुईं।
संजय कुमार