पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी और यूपी पुलिस ने आखीरकार गिरफ्तार कर ही लिया है। सबसे पहले सुबह-सुबह एसआईटी की टीम स्वामी चिन्मयानंद को ट्रामा सेंटर ले गई थी और फिर वहां चेकअप कराने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फिर
कोर्ट में भी पेश किया गया जहां स्थानीय अदालत ने स्वामी चिन्मानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि चिन्मयानंद की तबियत कुछ दिन पहले काफी बिगड़ गई थी और फिर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां 3 डॉक्टरों का पैनल उनका उपचार कर रहा था। वहीं, देर रात उनके हालत में मामुली सुधार ज़रूर हुआ था लेकिन फिर गुरुवार सुबह यानी कि 19 सितंबर, 2019 को उनका शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था।
प्रिया सिन्हा