भारतीय वायुसेना को बड़ी सफलता हासिल हुई है, क्योंकि देश को पहला राफेल लड़ाकू विमान मिल गया है। बता दें कि फ्रांस में दसॉल्ट एविएशन की उत्पादन इकाई में बृहस्पतिवार को एयर मार्शल वीआर चौधरी के नेतृत्व वाली टीम ने आरबी01 टेल नंबर वाला राफेल प्राप्त किया है। वीआर चौधरी ने खुद इस खास विमान को करीब एक घंटे तक उड़ाया।
बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच 60 हजार करोड़ रुपये के राफेल सौदे के तहत पहले विमान को भारत की रजामंदी के आधार पर सौंपा जाना था। यह विशेष विमान अभी करीब सात महीने तक फ्रांस में रहेगा… इस दौरान इसका ट्रायल होगा और इसके बाद भारत लाया जाएगा।
विमान की पर टेल आरबी01 नाम अगले वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम पर है। गौरतलब है कि भदौरिया ने देश के सबसे बड़े सौदे को अंतिम रूप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रस्तावित फ्रांस यात्रा के दौरान 8 अक्टूबर को यह विमान वायुसेना के बड़े से जुड़ जाएगा और अगले साल मई में इसे भारत लाया जाएगा।
प्रिया सिन्हा