आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने वेस्ट दिल्ली के रहनेवाले एक शख्स को स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से हाल में लॉन्च हुए 27 ‘आईफोन 11 प्रो मैक्स’, सात विदेशी ब्रैंड की 330 घड़ियां और ट्रैक सूट समेत दूसरी चीजें मिली हैं। इनकी कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी माल को करोल बाग की गफ्फार मार्केट में दो से तीन गुना अधिक कीमत पर बेचनेवाला था, लेकिन पहले ही पकड़ लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी इसी तरह से 85 लाख रुपये का माल ला चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पंजाबी बाग इलाके का रहने वाला है। उसने 27 ‘आई फोन 11 प्रो मैक्स’ हांगकांग से 50-60 हजार रुपये में खरीदे थे। इन्हें गफ्फार मार्केट में 80-90 हजार रुपये में बेचना था। पहले से ही उसके पास इसके लिए ऑर्डर आए थे। इसी वजह से यह फोन स्मगलिंग करके दिल्ली लाए जा रहे थे। आरोपी विदेशी ब्रैंड की 330 घड़ियां भी लाया था, जो नकली निकलीं। घड़ियों को हॉन्गकॉन्ग से 200 से 500 रुपये में खरीदा गया था। इंडिया में इन्हें हजारों रुपये में बेचा जाना था।
बताया जाता है कि इन घड़ियों को बेचने से पहले दिल्ली में ब्रैंड के हिसाब से उसकी पैकिंग की जानी थी, फिर शोरूम में पहुंचाना था। आरोपी ने कस्टम अधिकारियों की पूछताछ में बताया कि भारतीयों में लगातार ब्रैंडेड सामान खरीदने की चाह बढ़ती जा रही है। अगर उन्हें कुछ डिस्काउंट दे दिया जाए, तो वह शॉपिंग कर लेते हैं। इसी का फायदा उठाकर नकली सामान खपाया जाता है। अधिकारी पता लगा रहे हैं कि आरोपी के गैंग में और कौन-कौन शामिल है।
कौशलेन्द्र