पटना
बिहार के पाटलिपुत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राम यादव की नाव बुधवार को पलट गई थी। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल ने राज्य प्रशासन पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन सिर्फ पटना पर ही ध्यान केंद्रित किए हुए है। वे ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ नहीं देख रहे हैं, जहां लोग रो रहे हैं। मवेशी खाना न होने की वजह से मर रहे हैं। यहां तक कि मुझे भी नाव नहीं मिली, जिसके कारण एक कामचलाऊ नौका से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करना पड़ा।
बता दें कि बिहार में भीषण बाढ़ की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। राम कृपाल यादव ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, ‘पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का सुबह से ही भ्रमण कर रहा हूं। लोगों के दुख दर्द को करीब से महसूस कर रहा हूं और मदद की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश भी दे रहा हूं। कई क्षेत्रों में स्थिति सच में काफी विकट है। लोग परेशान हैं। जल्द ही उनकी परेशानी दूर होगी। इस क्रम में आज मैं खुद दुर्घटना की चपेट में आ गया…’।
उधर, बिहार में मंगलवार को पत्रकारों से नाराजगी जाहिर करने के बाद सीएम नितीश कुमार ने बुधवार को भी मीडिया के लोगों की भाषा पर सवालिया निशान खड़ा किया। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जलजमाव को लेकर मंगलवार की रात पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आप समाज को कहां ले जाना चाहते हैं।’ इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन की वजह से सूखा पड़ रहा है, अचानक भारी बारिश हो रही है और वर्तमान में जो स्थिति है, ऐसे हालात बन रहे हैं। इस साल जुलाई में राज्य के 12-13 जिलों में अचानक बाढ़ आ गई। फिर गंगा का जलस्तर बढ़ गया और अब पटना के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।’
अखिलेश यादव