लुधियाना पंजाब का यह हाल है, कि आज पूरा का पूरा शहर डेंगू जैसे महामारी बीमारी में डूबा हुआ है । यहां शहर हो या गांव कोई भी हॉस्पिटल सरकारी से लेकर प्राइवेट तक खाली नहीं है सभी जगह डेंगू और टाइफाइड के मरीज ही भरे हुए है । यह एक वायरल बुखार जिसमें सेल डाउन (प्लेटलेट)कम हो जा रहा है। और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । अस्पतालों में डेंगू की रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है । मानसून सक्रिय रहने से पुरे शहर की गलियों में जलजमाव, दुकानों के सामने रखे सामान एवं उपकरणों में पानी भरने, खाली जगह पड़े नारियल के खोल, ट्यूब टायर के टुकड़े में पानी जमा होने से मच्छर बढ़ रहे हैं। घरों में फ्रिज की, ट्रे, गमले, पानी की टंकी, फूलदान, कूलर आदि में भरे पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है। और बिमारी शुरु हो जाता है। इस वायरल बुखार की वजह से कई लोगो की जान चली गई है। मानसून विदाई के दौर में रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डेंगू, वायरल और टाइफाइड के केस ज्यादा आ रहे हैं।तंदरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पानी से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीम ने बुखार फैलाने वाले मच्छरों का लारवा ढूंढा। टीमों ने 555 घरों का दौरा कर 2360 लोगों को कवर किया और 187 कूलर और 660 फालतू चीजों की जांच की जिस दौरान टीमों को 26 स्थानों पर डेंगू का लारवा मिला।
लुधियाना संवाददाता