निखिल दुबे,
आम चुनाव से ठीक पहले बिहार में सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई शराब बंदी एक बार फिर चर्चाओं में है.बिहार में अभी भी पूर्ण शराब बंदी कराने में सरकार सफल नही पाई है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने शराब बंदी कानून को सही तरीके से लागू करने को लेकर कुछ दिन पहले एक आंकड़ा पेश किया था. बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए इस आंकड़ो के अनुसार बिहार में शराब बंदी कानून का पालन न करने पर हर 10 मिनट में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है. मोतिहारी जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के घुसियार गाव में आज दोपहर एक शराब तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ा जिसकी पहचान भोला पडित निवासी घुसीयार के रूप में हुआ। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर संग्रामपुर थाना को सौंप दिया पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए संग्रामपुर थाना ले गई है ।जिसे कल जेल भेज दिया जाएगा ।आरोपी के पास करीब 40 लीटर शराब बरामद हुआ। आरोपी शराब की एक खेप अपने मोटरसाइकिल से लेकर कहीं जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है।आरोपी के साथियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।