नई दिल्ली-निखिल दुबे,
दिल्ली के हजरत निजामुदीन इलाके में एक होटल मैनेजर को बुरी तरह से पीटने वाले एएसआई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले मामला सीनियर अफसरों के संज्ञान में आने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया था। पुलिस वाले पर मैनेजर ने फोन न उठाने पर थाने बुलाकर बुरी तरह डंडे से मारने-पीटने, जेब से जबरन रुपए निकालने और हाथ में हथकड़ी पहनाने का आरोप था। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित शिव ज्योति उर्फ शिवम ने बताया कि वह बल्लभगढ़ हरियाणा में रहता है। डेढ़ साल से वह हजरत निजामुदीन रेलवे स्टेशन पर कमकम रेस्त्रां में बतौर मैनेजर काम कर रहा है। 21 नवम्बर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह रेस्त्रां में मौजूद था। इस दौरान रेलवे पुलिस थाने से एसएचओ प्रवीन का फोन आया, जिसने खाने का आर्डर दिया। पंद्रह मिनट पर उस आर्डर को तैयार कर भिजवा दिया गया। इस बीच ऑफिस का फोन जो कैबिन में रखा हुआ था। उस नंबर पर एएसआई मुकेश मीणा की चार बार कॉल आई लेकिन वह काउंटर पर काम की वजह से कॉल पिक नहीं कर सका था। कुछ देर बाद रामवीर नाम का एक शख्स उसे बुलाकर थाने ले गया। थाने पहुंचने पर एएसआई मुकेश मीणा गेट पर ही मिल गया और उसने मैनेजर को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। अंदर ले जाकर उसे चारपाई से बांधकर डंडों से पीटा। इस दौरान उसे हथकड़ी भी लगा दी गई थी। वहीं आरोप प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट पहुंचाने का है। जबरन जेब में रखे साढ़े पांच हजार रुपए निकालने की बात भी अपने बयान में पीड़ित मैनेजर ने लिखवाई है। इस पिटाई में मैनेजर की घड़ी और चश्मा तक टूट गया था। एम्स में उसे मेडिकल जांच के लिये ले जाया गया था, जहां बाथरूम में जाकर उसने अपनी चोटों के निशान को वीडियो में कैद कर सीनियर अफसरों को भेजा था। शुरुआती तौर पर एएसआई को सस्पेंड किया गया था। अब एएसआई के खिलाफ मारपीट करने, सामान झपटने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।