रविवार की सुबह-सुबह सुपौल में एक भीषण बस हादसा हुआ. इस दुर्घटना में दर्जनों यात्रियों के घायल होने की सूचना है. सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के झाझा गांव के पास एनएच 57 पर बस करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई. हादसे में बस में सवार 32 यात्री घायल हो गए. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि ज्यादातर यात्रियों को हल्की चोटें आई है.बता दें कि सभी बस यात्री अपनी आंख का इलाज कराने विराटनगर जा रहे थे. घटना रविवार सुबह तीन बजे की गई. बस पलटने के बाद से चालक और खलासी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि चालक के संतुलन खो जाने की वजह से यह बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. किशनपुर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया है. इस दुर्घटना के बाद बस का मालिक तथा चालक फरार हो गया.