जीतेन्द्र सिन्हा, ग्रुप एडिटर, पटना.
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम के तहत आज ब्राडसन कमोडिरीज प्रा0 लिमिटेड हिमांशु कॉम्प्लेक्स कोईलवर के द्वारा परेव ग्राम स्थित अब्दुल वारी पुल के उतर पेट्रोल पम्प के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त अवसर पर डा0 अशोक कुमार निदेशक ब्राडसन ने कहा कि आज तीन हजार पेड़ लगाये गये जिसमे आम पाकुड कटहल नीम शीशम पीपल आदि प्रमुख वृक्ष है इस तरह के कार्यक्रम इस क्षेत्र मे निरंतर चलाये जाने की योजना बनाया जा रहा है प्राकृतिक के साथ छेड़छाड़ होने से संतुलन बिगड़ती है और इसे संतुलित करने मे पेड़ लगाने का काम इसके चरण की पहली सीढ़ी है उनहोंने इस कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीण भाईयों से अनुरोध किया कि आप सब लोग भी अपने अपने घरों के पास कम से कम एक पेड़ आवश्य लगाये इससे दो काम होगे एक तो आपके पास हरियाली होगी और दुसरा राज्य सरकार की योजनाओ एव विकास मे आपका सहयोग होगा उक्त अवसर बिहार सरकार के खान एव भूतत्व विभाग के निदेशक सहायक निदेशक जिला परिषद पटना के कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति सोनी भोजपुर (आरा) सक्कडी के मुखिया श्रीमती श्वेता सिंह वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामेश्वर सिंह एव ज़िला खान पदाधिकारी बिहटा थाना प्रभारी विहटा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने भी पेड़ लगाये विक्रम विधान सभा श्रेत्र परेव के समाजसेवी श्री जीवन कुमार पूर्व विधायक श्री अनिल शर्मा समाजसेवी श्री कृष्ण मोहन सिंह श्री संजय सिंह श्री सुभाष प्रसाद यादव श्री शत्रुघ्न प्रसाद फरीद हुसैन खान श्री असीमुदिदन एव श्री सुदामा कुमार ने बढचढ कर पेड़ लगाये उक्त अवसर पर समाजसेवी श्री जीवन कुमार ने कहा कि जल जीवन और हरियाली के तहत परेव ग्राम के चारो ओर योजना बनाकर वृक्ष लगायी जानी चाहिए और इस गाँव को हरा भरा बनाने मे अग्रणी बनायी जाये ऐसी सोच मै रखता हूँ और इसे साकार करने की दिशा मे शीघ्र की जायेगी.