नई दिल्ली, अनुज मिश्रा,
दिल्ली सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी विभागों, सरकारी निकायों और नगर निगमों के लिए यह निर्देश जारी किया गया है। अगले आदेश तक बायोमीट्रिक हाजिरी की शर्त को हटा दिया गया है।सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बायोमीट्रिक हाजिरी को रोकने के लिए प्रधान सचिवों, सचिवों, सरकारी निकाय और नगर निगमों को पत्र लिखा है। कोरोना वायरस का संक्रमण एक से दूसरे में फैलता है। छूने और एक- दूसरे के संपर्क में आने से यह वायरस ट्रांसफर हो सकता है। ऐसे में अगर संक्रमित व्यक्ति बायोमीट्रिक मशीन को छूता है और उसी जगह पर कोई दूसरा स्वस्थ व्यक्ति हाजिरी लगाता है, तो वायरस के ट्रांसफर होने का खतरा है।