पुष्कर पराग,
कोरोना वायरस को थर्ड स्टेज में पहुंचने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं, कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए लखनऊ के घंटाघर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को खत्म करने का फैसला किया गया है. दरअसल, लखनऊ के घंटाघर पर बीते कई महीनों से सीएए-एनआरसी के खिलाफ महिलाओं का धरना-प्रदर्शन चल रहा था. कोरोना वायरस के कारण धरने को स्थगित कर दिया गया है. धरने पर बैठीं महिलाओं का कहना है कि एक बार कोरोना का असर खत्म हो फिर हम दोबारा बैठेंगे. एसीपी चौक दुर्गा शंकर तिवारी ने इसकी पुष्टी की.