लॉकडाउन के दौरान भी प्रदेश में अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र का है. यहां ड्यूटी से वापस घर जाने के दौरान बदमाशों ने 36 वर्षीय सिपाही की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. मृत जवान काशीचक थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत था. मृत जवान की शिनाख्त हिसुआ थानाक्षेत्र के चितरघट्टी ग्राम निवासी मनोज कुमार मनोरंजन के रूप में हुई. घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
घटना के बारे में मृत जवान के परिजनों ने बताया कि मनोज ने हिसुआ पहुंचने के घर में फोन कर बताया कि वे अपने सुसराल जा रहा है. उसका ससुराल हिसुआ थानाक्षेत्र के धनवां गांव में है. शाम 6 बजे के बाद मनोज ने वापस फोन कर बताया कि वह घर आ रहा है. लेकिन, शाम के 7 बजे के बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो, रात के 8 बजे के बाद परिजन बाइक से उसकी तलाश में बाहर निकले. जहां उन्हें पता चला कि धरमपुर गांव के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी ने मनोज की गोली मार कर हत्या कर दी है. मामले की सूचना मिलते ही मृतक जवान के ससुराल से लेकर उनके पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुष्कर पराग.