हजारीबाग : समाज सेविका रेनूका सिंह ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए लड़ाई जारी है। इस लड़ाई में हर क्षेत्र में योद्धा डटे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप हो जाने से समाज के गरीब तबके के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसी परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों तक भोजन एवं अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए संस्थाओं के साथ ही निजी तौर पर लोग सक्रिय हैं। जो अपनी टीम को लेकर विभिन्न गांवों एवं शहरों में मानव सेवा की ज्योत जला रहे हैं। देश के लगभग सभी कोरोना प्रभावित राज्यों में लगातार सेवा किये जा रहे हैं। इसके तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु सिहित विभिन्न राज्यों के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भूखे लोगों को चावल, दाल, आलू इत्यादि खाद्य सामग्रियां प्रदान की जा रही है।
रामशंकर