बेनीपुर – प्रखंड के तरौनी पंचायत अंतर्गत बन रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत वार्ड 11मे पी एच ई डी विभाग से नल जल योजना के जल मिनार का घटीया निर्माण के कारण शनिवार की देर शाम छत की ढलाई होते ही पुरा छत धारा शाही होकर गिर गया.ढलाई के दौरान ही छत को गिर जाने से विभाग की ओर से निर्माण कराये जा रहे दर्जन भर से अधिक जल मिनार की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 37/37 लाख की लागत से पी एच ई डी विभाग की ओर से हर घर को नल का जल उपलब्ध कराने के लिए पंचायत के चार वार्डो मे विभागीय स्तर पर नल जल का काम किया जा रहा है . जल मीनार का घटिया निर्माण पर सवाल उठाते हुए पंचायत के उप मुखिया अजय कुमार तिवारी वार्ड सदस्य नारायण मिश्र सचिव शंभूनाथ झा आदि ने कहा कि विभागीय अभियंता एवं संवेदक की मिलीभगत से घटिया निर्माण किया जा रहा है .जिसके फलस्वरूप निर्माण कार्य पूरा होने से पूर्व ही जल मीनार गिरने लगा है .उन लोगों ने कहा कि पंचायत के वार्ड 11, 13,16 एवं 17 में विभाग द्वारा नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है .वार्ड 13 16 17 में स्टील स्टैंड का मीनार बनाया गया है. उसमें भी घटिया स्टील का ही उपयोग किया गया है. पर विभागीय अभियंता न जने इसके प्रति क्यों उदासीन बने हुए हैं .उप मुखिया ने कहा कि पंचायत में वार्ड समितियों के द्वारा 13 लाख 40 हजार की लागत से बनने वाले नल जल योजना की जांच के लिए अधिकारी दर अधिकारियों का दल गांव का दौरा करते हैं. लेकिन पीएचईडी विभाग द्वारा लगाए जा रहे इस नल जल योजना को देखने वाला कोई नहीं है .मजे की बात तो यह रही कि एक भी योजना के कार्य स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगा हुआ है .न ही जल मीनार ढलाई के समय कोई अभियंता वहां नजर आए. उन्होंने प्रखंड में पीएचईडी विभाग द्वारा बनाए गए सभी नल जल योजनाओं की उच्च स्तरीय
जांच अभियंता सूरज कुमार ने जांच कराने की मांग की है निर्माण होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह गिर गया है. उन्होंने कहा कि ढलाई के दौरान एक ही जगह आवश्यकता से अधिक मसाला लोड कर दिए जाने के कारण गिर गया है इसे ठीक कर दिया जाएगा.
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा