बिहार विधानसभा चुनाव पास आने को है और ऐसे में मतदान की तारीखों का एलान भी कर दिया है। वहीं, बिहार में इस बार चुनाव का समय काफी बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इस बार चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। वहीं, कोरोना के मरीजों को मतदान करने के लिए अंत में समय दिया गया है।
सीआईएन आपको बताने जा रहा है बिहार विधानसभा चुनाव कि पूरी तारीख विस्तार से –
पहले चरण का मतदान – 28 अक्तूबर
दूसरे चरण का मतदान – तीन नवंबर
तीसरे चरण का मतदान – सात नवंबर
तीन चरणों में होगा चुनाव, यहां जानें –
पहला चरण – 71 सीट, 31,000 पोलिंग स्टेशन
दूसरा चरण – 94 सीट, 42,000 पोलिंग स्टेशन
तीसरा चरण – 78 सीट, 33.500 पोलिंग स्टेशन
अच्छी खबर यह है कि मतदान के समय कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे और इसके लिए अलग से व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही डिजिटल तरीके से ही प्रचार को अंजाम दिया जाएगा और हर पोलिंग बूथ पर साबून, हैंड सैनिटाइजर जैसी चीजों की व्यवस्था भी होगी।
इस बार के मतदान में खास बदलाव यह हुआ है कि वोट डालने के लिए चुनाव आयोग ने एक घंटा ज्यादा का समय रख दिया है। बता दें कि इस बार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। हालांकि नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसा नहीं किया जाएगा। घर से घर तक कैंपेन के लिए सिर्फ पांच लोगों को ही अनुमित दी जाएगी।
बताते चलें कि इस बार नामांकन ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। नामांकन के दौरान केवल दो लोग ही इस जगह पर मौजूद रह सकते हैं और इसके अलावा प्रचार के दौरान नेताओं या कार्यकर्ताओं को हाथ मिलाने की इजाजत नहीं होती है। इसी के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई है। एमसीसी दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आयोग पहले ही विस्तृत व्यवस्था कर चुका है।
प्रिया की रिपोर्ट.