पटना. बिहार में गुरुवार से शुरू हो रही चुनावी प्रकिया के बीच कोरोना ने एक बार फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है. पिछले एक महीने से जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2500 के पार नहीं की है वहीं मौत का आंकड़ों ने एक बार फिर बढ़ गया है. आलम यह है कि वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 904 पहुंच गया है. राज्य सरकार की ओर से हालात पर नियंत्रण के बाद भी सैम्पल जांच से लेकर सुविधाओं में इजाफा का लगातार प्रयास जारी है.ताजा आंकड़ों की बात करें तो कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,82,906 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो लगातार वायरस पर नियंत्रण का प्रयास जारी है और रिकवरी रेट में भी बिहार सबसे अव्वल है. बिहार में पिछले 24 घंटे में वायरस के 1,435 नये मामले सामने आए हैं जिससे आंकड़ा बढ़कर 1,82,906 हो गया है.राज्य सरकार सैम्पल जांच की क्षमता में कोई कमी नहीं करना चाह रही है और यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 1,31,383 सैम्पल की जांच की गयी है. सबसे अच्छी बात ये है कि एक दिन में वायरस से संक्रमित 1735 मरीज ठीक हुए हैं जबकि राज्य में अब तक कुल 72,66,150 सैम्पल की जांच की गयी है इनमें संक्रमित पाए गए 1,69,625 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.वर्तमान में कोविड के इलाजरत मरीजों की संख्या जहां 12,376 है वहीं मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 92.74 प्रतिशत है. चुनाव को देखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है ताकि तेजी से संक्रमित की पहचान हो सके और बेहतर ढंग से इलाज हो सके.
पुष्कर पराग.