कौशलेंद्र पाराशर /कंट्री इनसाइड न्यूज़ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील, एक सेवानिवृत्त डॉक्टर जो हजारों की जिंदगी बचाता है, आज मौत से लड़ाई लड़ रहा है. पूरा परिवार अपने पिता के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है. 5 दिन पूर्व सहारा हॉस्पिटल जब डॉक्टर चंद्रशेखर निगम पहुंचे तो सहारा हॉस्पिटल ने बेड देने से इनकार कर दिया. उनके पुत्र पत्रकार सौरभ निगम ने बहुत कठिन परिस्थिति में ब्लैक में ऑक्सीजन खरीदा और 5 दिनों से अपने पिता की जिंदगी को अपने घर पर बचाये हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी बड़ी घोषणा कर रहे हैं. लेकिन एक सेवानिवृत्त डॉक्टर और पत्रकार के पिता के साथ अगर ऐसा हो रहा है तो आज मानवता खतरे में है.लखनऊ के अस्पतालों और योगी सरकार की दशा ऐसी हो गई है की एक रिटायर्ड डॉक्टर जो कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं, उनका ऑक्सीजन लेवल 60 हो गया है. एक बेड के लीये उनका पत्रकार बेटा हॉस्पिटल का चक्कर लगा रहा हैं. अभी तक उनको अस्पताल में जगह नहीं मिल रहा है. डॉ चंद्रशेखर निगम एक रिटायर डॉक्टर है जो कि अभी सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में अपने इलाज करवाने के लिए एक बेड को तरस रहे हैं और उनको किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही. प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार इस पर संज्ञान ले और उनकी मदद की जाए.प्रधानमंत्री मोदी जी आपके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुत ही अच्छी तैयारी उत्तर प्रदेश में टीवी के माध्यम से देखा जा रहा है लेकिन एक सेवानिवृत्त डॉक्टर जो अपने हाथों से हजारों लोगों की जिंदगी को बचाया होगा, आज एक अदना सा जगह के लिए संघर्ष कर रहेेे हैं. मैंने खुद लखनऊ डीएम से बात की उन्होंने सारा डिटेल मांगा हैं, देखते हैं डीएम साहब क्या कार्रवाई करते हैं.